हरिद्वार, जुलाई 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। घर में घुसकर आईपैड चोरी करने के आरोपी को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दबोच लिया। आरोपी नशे का आदि है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। रामधाम कालोनी निवासी शिवम ने रात्रि में घर में घुसे अज्ञात चोर द्वारा एप्पल आईपैड चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुये कुछ घण्टों के अन्दर शिवालिक नगर से कृपाल नगर जाने वाले रास्ते पर पर चेकिंग के दौरान आरोपी सौरभ पुत्र जोगेन्द्र निवासी गिद्दावाली गली रावली महदूद ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किया गया आईपैड बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी उसने बताया कि नशे की जरूरत पूरी करने के लिए आईपैड चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम म...