बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में एक घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली गई। देहात पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव मिर्जापुर निवासी पीड़ित तेजवीर सिंह पुत्र स्व.देशराज ने एसएसपी के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 25 नवंबर को अलमारी से पत्नी के सोने के जेवरात(एक जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स, तीन अंगूठी, दो चैन) व 35,000 रुपए चोरी होने का पता चला। इस मामले में 26 नवंबर को कोतवाली देहात में एक शिकायती पत्र दिया था, किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित के अनुसार अब उसको पता चला है कि उसके घर से आरोपी पुनीत पुत्र जीवन सिंह निवासी गांव मिर्जापुर ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित ने ...