एटा, जुलाई 30 -- घर में घुसकर चोर अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। गृहस्वामी के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। लघुशंका के लिए उठने पर गृहस्वामी को जानकारी हुई और किरायेदार को कॉल कर कुंडी खुलवाई और मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले में गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी अमर सिंह उर्फ बॉबी पुत्र कृष्णा ने बताया कि मंगलवार रात को चोर घर में घुस आए। घर में घुसकर लाखों के जेवरात, नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि रात में लघुशंका के लिए उठे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। पीड़ित ने तत्काल किराएदार को कॉल किया और गेट खुलवाया। गेट खुलवाने के दूसरे कमरे में गए। कमरे का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा हुआ था। बताया कि चोर अलमारी से एक जोड़...