कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा निवासी विकास कुमार ने बताया कि नौ नवम्बर की शाम पड़ोसी अखंड प्रताप पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने घर में घुसकर पिता हरिशंकर की पिटाई की। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...