प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के कंधेरुआ चौराहा गांव निवासी शारदेन्दु तिवारी अधिवक्ता हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है कि रंजिशन गांव के कुछ लोग 25 जून को करीब तीन बजे गालियां और जान से मारने की धमकी दी। उनके विरोध करने पर आरोपी घर में घुस आए। उन्हें और गर्भवती पत्नी साधना तिवारी को लात-घूंसे व डंडे से बेरहमी से पीटा और मोबाइल भी तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनकी जान बची। पीड़ित ने मामले में आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...