काशीपुर, जनवरी 30 -- घर में घुसकर अश्लील हरकत कर मारपीट करने के मामले में एक युवती ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोर्ट के आदेश पर मोहल्ला भट्टा कॉलोनी निवासी युवती ने कहा कि 18 नवंबर की रात उसके परिवार के सदस्य एक शादी में शामिल होने गए थे। घर में वह अकेली थी। आरोप है कि शब्बू, साबिर निवासी गांव मलकपुर सेमली, थाना डिलारी (मुरादाबाद) एवं सलीम निवासी मोहल्ला चौहनान जसपुर रंजिश के चलते रात को घर में घुस गए तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गालीगलौच करने लगे और सामान तहस नहस कर दिया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। साबिर के उकसाने पर शब्बू और सलीम ने छेड़‌छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। इन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गए। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर...