शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- जलालाबाद, संवाददाता। शादी की तैयारियों से रोशन घर अचानक मातम में बदल गया। जहां पांच दिन बाद बारात आने की खुशी में घर के आंगन में गूंजने वाली शहनाइयों की प्रतिध्वनि थी, वहीं रविवार देर रात मौत की सन्नाटेदार दस्तक ने पूरे परिवार को तोड़ दिया। बहन का तिलक चढ़ाकर खुशी के साथ लौटने निकले चाचा-भतीजे की दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, हर आंख नम हो गई। हंसी-खुशी से भरा घर कुछ ही मिनटों में चीखों और मातम की जगह बन गया। रविवार देर रात तिलहर थाना क्षेत्र के गांव रंधा निवासी रविंद्र (30) पुत्र छेदालाल और उसका भतीजा मोनू (28) पुत्र प्रेमपाल बाइक से कलान थाना क्षेत्र के गांव जाखिया जा रहे थे। वहां रविंद्र की बहन अरुणा का तिलक चढ़ना था। परिवार के सभी सदस्य तैयारियों में जुटे थे और रविंद्र इस खुशी के मौके पर बहन के प...