अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अचानक गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का दो डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया है। अयोध्या में सरयू किनारे अंतिम संस्कार किया गया है। बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र के बालापुर नंदापुर का निवासी वैभव पांडेय (21 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार पांडेय यहां नगर कोतवाली क्षेत्र में डा राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के पीछे अपने चचेरे भाई के साथ रह रहा था। शहर क्षेत्र में स्नातक कला प्रथम वर्ष के छात्र वैभव पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार की सुबह 6.50 बजे वैभव को उसके चचेरे भाई जोसिफ पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को अस्पताल लाने वाले उसके भाई जोसिफ ने बताया कि वै...