लातेहार, फरवरी 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तूम्बागड़ा गांव में शुक्रवार को घर में गिरकर छह माह की एक बच्ची घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुम्बागड़ा निवासी छोटू गंझू की पुत्री सुप्रिया कुमारी को उसका भाई गोद में ले रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर बच्ची जमीन में गिरकर घायल हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार एवं संजय सिद्धार्थ ने उपचार कर घायल बच्ची को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...