बाराबंकी, सितम्बर 15 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा गांव में घर में खेल रहे एक आठ वर्षीय मासूम को अचानक आंख से दिखना बंद हो गया। आंख की रोशनी जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मासूम का प्राथमिक उपचार कर केजीएमयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। हैदरगढ़ क्षेत्र के पासिनपुरवा मजरे भेतमुआ गांव निवासी शिवकुमार का आठ वर्षीय पुत्र मयंक घर में खेल रहा था। खेलते खेलते वह अचानक रोने लगा और अपनी मां शांति देवी को पुकारने लगा। बच्चे की पुकार सुनकर मां दौड़ी और बच्चे से पूछा तो बच्चे ने बताया कि उसे आंखों से कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके बाद घर के सभी सदस्य एकत्रित हो गए, और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया। इमरजेसी में मौजूद चिकित्सक...