बदायूं, सितम्बर 1 -- बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाने के कारण कीड़े-मकोड़े सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल रहे हैं। ऐसे में ये जीव कई बार लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से सामने आया है। उसावां क्षेत्र के नबीगंज गांव में घर में खेल रही सात साल की बच्ची को सांप ने डस लिया। सांप ने एक बार नहीं बल्कि सात बार डंसा, जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की अंगुलियों से खून निकल रहा था। उसावां क्षेत्र के नबीगंज गांव के रहने वाले हरकिशन यादव की सात साल की बेटी नेहा सोमवार को घर में खेल रही थी। उसी दौरान सांप ने डस लिया। जिसकी वजह से बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग बच्ची को लेकर वैद्य-हकीम के पास ले गए। हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद ...