बदायूं, सितम्बर 2 -- बदायूं, संवाददाता। बदायूं के उसावां क्षेत्र के नबीगंज गांव में घर में खेल रही सात साल की बच्ची को सांप ने सात बार डसा। बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की अंगुलियों से खून निकल रहा था। उसावां क्षेत्र के नबीगंज गांव के रहने वाले हरकिशन यादव की सात साल की बेटी नेहा सोमवार को घर में खेल रही थी। उसी दौरान सांप ने डस लिया। जिसकी वजह से बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग बच्ची को लेकर वैद्य-हकीम के पास ले गए। हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टर ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। नेहा की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची के चाचा ने बताया कि नेहा अपने दो भाइयों और चार बहनों में सबसे छोट...