लखनऊ, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर थाना क्षेत्र के बस्तौली गांव में घर की छत पर भाई बहन के साथ खेल रही तीन साल की बच्ची के सिर में पिस्टल से चली गोली लगी थी। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती बच्ची के सिर से गोली निकाली गई। पुलिस का दावा है कि गोली पड़ोस के किसी घर से चली थी। बच्ची का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है। वहीं, पुलिस इलाके में रिवॉल्वर और पिस्टल धारकों का सत्यापन कर रही है, जिससे गोली चलाने वाले का पता लगाया जा सके। हालांकि, अभी तक पुलिस चलने का मामला पहेली बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया बच्ची को निशाना बना कर गोली नहीं चलाई गई थी। किसी से अचानक चली गोली बच्ची को लग गई थी। पुलिस की टीमें गोली की आने वाली दिशा के आधार पर कुछ मकान चिह्नित किए हैं। पुलिस चिह्नित मकानों के गृह स्वामियों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने ...