पीलीभीत, फरवरी 24 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सेमरखेड़ा निवासी एक युवती ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 15 फरवरी को सुबह 6 बजे गांव की ही प्रियंका उर्फ चांदनी पत्नी धर्मेन्द्र की दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां पर उक्त प्रियंका उर्फ चांदनी का भाई अरुण पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सरदार नगर थाना नबावगंज जिला बरेली पहले से ही मौजूद था। आरोपी ने उसको पकड़कर घर में अंदर खींच लिया। जहां प्रियका का पति धमेन्द्र व तीन-चार अज्ञात लोग मौजूद थे। उक्त सभी लोगों ने अरुण के साथ शादी करने का दबाव बनाया। उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसके ऊपर तमंचा, तलवार व चाकू रख के डराया तथा खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त अरुण कुमार ने नन्दरानी पत्नी धर्मपाल, किरन के सहयोग से उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया...