पीलीभीत, जून 4 -- माधोटांडा। कुछ लोगों ने एक ग्रामीण को अपने घर में खींचकर बुरी तरह से पीट दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया के रहने वाले शिवनाथ सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की शाम करीब साढे सात बजे करीब वह अपने घर के दरबाजे पर बैठा था। आरोप हैकि इसी बीच गांव का ही एक शराबी आ गया। गाली गलौज करने के बाद वह चला गया। ग्रामीण का आरोप हैकि इसके बाद पड़ोसी सियाराम, वीरपाल, छत्रपाल आए और गाली गलौज करते हुए उसे अपने घर खींच ले गए। वहां पर जमकर पिटाई की। बांका से प्रहार कर उसका सिर फोड दिया। पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...