पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पूरनपुर। एक महिला ने मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ मिलकर एक वयक्ति के साथ मारपीट की। बचाने आए उसके ताई और बहनों को भी पीटा जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा की रहने वाली चांदनी पत्नी मोहित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ले में रहने वाली महिला नशे के साथ और भी अनैतिक काम करती है। विरोध करने पर उसने चांदनी के पति मोहित के साथ मारपीट की। आरोप है उन्हें घर में खींचकर महिला ने माखनलाल और रामचंद्र के साथ मिलकर उनकी पिटाई लगाई। माखन लाल और रामचंद्र की पत्नी भी मौजूद रहीं। जानलेवा हमले से मोहित गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान बचाने गए देवर हिमांशु और ननद शिवानी को भी आरोपियों ने पीटा। दूसरे पक्ष की नन्हीं देवी पत्नी मखनलाल ने भी बाबूराम, ...