फरीदाबाद, फरवरी 20 -- फरीदाबाद। सरस्वती कॉलोनी स्थित एक घर की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने करीब 65 हजार रुपये व जेवरात आदि चुरा लिए। बिहार से फरीदाबाद आने के बाद पीड़ित ने पल्ला थाना में शिकायत दी। पुलिस मंगलवार रात मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुजीत कुमार ठाकुर मूलरूप से बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह मकान बनाकर सरस्वती कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बेटे के उपनयन संस्कार आदि के लिए वह 27 जनवरी को परिवार समते अपने बिहार स्थित अपने गांव गए थे। इस दौरान एक रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। पारिवारिक कार्य समाप्त होने के बाद पीड़ित मंगलवार दोपहर बिहार से फरीदाबाद पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ...