गिरडीह, दिसम्बर 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चपुआडीह पंचायत के विशनपुर गांव से शुक्रवार की दोपहर घर के सामने खड़ी बाइक को उचक्कों ने टपा लिया। भुक्तभोगी द्वारा चोरी गई बाइक की काफी खोज की गई लेकिन बाइक का कहीं भी पता नहीं चला। तब भुक्तभोगी राजू मंडल ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इसकी सूचना दी। भुक्तभोगी ने कहा कि जे एच 11 एस 6366 नंबर की स्प्लेंडर प्लस बाइक को वे दिन 11 बजे के आसपास घर के दरवाजे के सामने खड़ी कर खाना खाने के लिए घर के अंदर गए थे। कुछ देर बाद घर से बाहर निकलने पर दरवाजे पर खड़ी बाइक गायब थी। तब उसने बाइक की खोज शुरू की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। भुक्तभोगी ने पुलिस को इस घटना की सूचना देकर मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बतला दें कि इन दिनों फिर से बेंगाबाद में बाइक चोर गिरोह...