नई दिल्ली, मई 16 -- अगर ऑफिस से लेट घर पहुंचने पर आपको पता चलता है कि फ्रिज में रखा लहसुन-अदरक का पेस्ट खत्म हो चुका है, तो मूड खराब होना लाजमी है। ज्यादातर भारतीय रसोई में महिलाएं खाने में स्वाद और खुशबू जोड़ने के लिए बाजार से मंगवाएं गए लहसुन-अदरक के पेस्ट पर निर्भर रहती हैं। यह पेस्ट ना सिर्फ लहसुन-अदरक छीलने के झंझट से दूर रखता है बल्कि समय की भी काफी बचत कर देता है। लेकिन क्या करें जब अचानक घर में लहसुन-अदरक का पेस्ट खत्म हो जाए। अगर कभी आपके साथ ऐसी समस्या आती है तो टेंशन छोड़कर इन किचन टिप्स की मदद लें। ये किचन टिप्स ना सिर्फ आपके भोजन में स्वाद जोड़ देंगे बल्कि आपके समय की भी बचत करेंगे।अदरक-लहसुन के पेस्ट की जगह यूज किए जा सकते हैं ये टिप्स हरी मिर्च और प्याज हरी मिर्च और बारीक कटे हुए प्याज की मदद से अदरक-लहसुन जैसा तीखा स्वाद प...