बागपत, अप्रैल 18 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बंदपुर गांव में मकान के अंदर खड़ी वैग्नार कार में गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर आग लगा दी। कार में आग की लपटें उठती देख पीड़ित और उसके परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्हें तीन युवक भागते दिखाई दिए। जिसके बाद कुछ लोग आग बुझाने में जुट गए, तो कुछ ने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बंदपुर गांव के आकाश पुत्र शोकेंद्र के पास वैग्नार कार है। जिसे वह अपने मकान के अंदर खड़ा करता है। आकाश ने बताया कि गत दिवस भी उसने कार मकान के अंदर खड़ी की हुई थी। रात्री के समय तीन युवक मकान में घुसे और कार में आग लग दी। जैसे ह...