लखनऊ, नवम्बर 24 -- चिनहट के कल्याणी विहार कॉलोनी में घर में बाइक के पास संदिग्ध हालात में खड़े होने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला, उसके पति व देवर की पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंगों ने परिवार को घर से उठा ले जाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने दो नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता रोमा सिंह के मुताबिक 20 नवंबर की रात 11.30 बजे स्थानीय निवासी सर्वेश यादव, साथी रवि उर्फ डाकू कुछ अन्य साथियों के साथ उसके घर में खड़ी बाइक के पास मौजूद थे। पीड़िता ने घर में बाइक के पास इन लोगों से खड़े होने की वजह पूछी। इस बात पर यह लोग आग बबूला हो गए। आरोप है कि दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसको और उसके पति कुलदीप के साथ मारपीट की। आरोप है कि इसके अगले दिन 21 नवंबर की सुबह 11 बजे आरोपी फिर पीड़िता के घर घुस आए और पति, देवर सहित...