बरेली, जुलाई 15 -- फोटो संख्या 01 दुनका, संवाददाता। बंद घर में खड़ी वैन में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई। आग से एक गाय जिंदा जल गई। बछिया झुलस गई। वैन और घर में रखा सामान जल गया। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। सिहौर गांव निवासी पंकज सोमवार को मनौना में स्थित खाटू श्याम मंदिर गए। वह मंगलवार को मनौना से 12.30 बजे घर लौटे। उनकी मां रिश्तेदारी में गई थीं। पंकज ने अपनी वैन को घर में खड़ी कर मकान बंद कर दिया। वह खेत पर सिंचाई कर रहे भाई प्रदीप गंगवार के पास चले गए। उनके जाने के कुछ देर अचानक वैन में आग लग गई। वैन की आग ने कुछ ही देर में घर में रखे सामान को चपेट में ले लिया। वैन के पास खूंटे से बंधी एक गाय आग में जिंदा जल गई। उसकी बछिया आग से झुलस गई। धुआं निकलता देखकर उनके चचेरे भाई नितिन ने उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी।...