एटा, जुलाई 15 -- घर में खड़ी बाइक का पांच हजार का चालान हो गया। मोबाइल पर मैसेज आया तो चालान देख पीड़ित हैरान रह गए। इसके बाद पीड़ित कार्रवाई के लिए कार्यालय भटक रहा है। मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। थाना अलीगंज के गांव फतेहपुर निवासी पीड़ित संजय तोमर ने बताया कि उनके पास बाइक है। तीन जून को घर पर खड़ी थी। इसी दिन मोबाइल पर मैसेज आया कि बाइक का पांच हजार का चालान हो गया है जबकि बाइक घर पर खड़ी थी। पीड़ित ने दुकान पर जाकर प्रिंट निकलवाया। प्रिंट में जिस बाइक का चालान हुआ वह बाइक उनकी नहीं है। बाइक पर पड़ा नंबर उनकी बाइक का है। पीड़ित के अनुसार बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनका बाइक के नंबर का कोई और भी प्रयोग कर रहा है। पूरे प्रकरण में बाइक स्वामी शिकायत लेकर डीएम, एसएसपी, एआरटीओ कार्याल...