हजारीबाग, मार्च 10 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि गाड़ी घर पर खड़ी है और टोल टैक्स कट रहा सासाराम से। दो गाड़ी के एक ही नंबर के दो -दो मामले सामने आए हैं। इस बार संबंध में भुक्तभोगी रविंद्र कुमार सिन्हा ने लोहसिंहना थाना में आवेदन देकर जानकारी दी है। लोहसिंहना थाना क्षेत्र के बॉडम बाजार निवासी रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने टाटा कंपनी की टिआगो गाड़ी 2021 अप्रैल महीना में खरीदी है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 02 बीई 0383 है। यह गाड़ी उनके घर पर खड़ी है। जबकि सासाराम टोल प्लाजा से 4 मार्च 2025 को मैसेज मिला जरिए पता चलता है कि गाड़ी सासाराम टोल प्लाजा से टोल टैक्स कटा है। रविंद्र सिन्हा का कहना है कि इसका टोल चार्ज भी उनके अकाउंट से काटा गया है। जब यह मैसेज मिला तो इसकी शिकायत उन्होंने एनएचएआई को दी। शिकायत के बाद सासाराम टोल प्लाजा ...