हापुड़, अक्टूबर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के हमीद चौक पर शनिवार की दोपहर को घर के आंगन में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से जोरदार धमाका हो गया। इसमें बुजुर्ग पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखकर दिल्ली रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय मसकूर अपने परिवार के साथ हमीद चौक में रहते हैं। शनिवार की दोपहर को इलेक्ट्रिक स्कूटी उनके आंगन में खड़ी थी। वहीं 65 वर्षीय उनकी पत्नी तहबीजा कुरान शरीफ पढ़ रही थी। इस दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री में अचानक धमाका हो गया। धमाके से स्कूटी में आग लग गई और धुआं फैल गया। स्कूटी का पिघला हुआ प्लास्टिक दंपति के शरीर पर चिपक गया। धमाके का शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार मां तहबीजा 35 प्रत...