नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- हिंदू धर्म के ज्यादातर घरों में आपने शुभ-लाभ लिखा हुआ जरूर देखा होगा। सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि लोग अपनी गाड़ियों में या फिर ऑफिस में धार्मिक दृष्टिकोण इसे अत्यंत शुभकारी और महतवपूर्ण माना जाता है। इतना ही नहीं दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते समय दीप प्रज्वलित कर घर के मुख्यद्वार पर शुभ और लाभ दो नाम लिखें जाते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह उठता है कि आखिर ये नाम क्यों लिखा जाता है? चलिए इसका महत्व जानते हैं। मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर शुभ-लाभ और स्वस्तिक का चिह्न अंकित करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। चिन्हित नाम मात्र से घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश नहीं करती। साथ ही विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा सदैव बनी रहती है।पौराणिक ...