एटा, फरवरी 17 -- न घर में कोई विवाद था और न ही घर के बाहर। बावजूद इसके कर्मी ने आत्महत्या क्यों की। इसकी जांच जलेसर पुलिस ने शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस सीडीआर से जानकारी जुटाएगी। साथ ही घरवालों के साथ-साथ पालिका के कर्मियों से भी जानकारी लेगी। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला ब्राह्रमणपुरी निवासी दिनेश कुमार (36) पुत्र कालीचरण नगर पालिका परिषद जलेसर में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात थे। अलग घर में पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। शनिवार शाम को ड्यूटी करके आए थे। रविवार सुबह पत्नी उठकर बाथरूम में पहुंची। बाथरूम का दरवाजा खोला। पति दिनेश कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार ने हत्या की आशंका जताई थी। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत फांसी लगने से दम से घुटने से होना आया है। जलेसर...