फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 20 -- फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 में सोमवार रात अपने पिता की जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोपी किशोर को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है। इससे पहले पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पिता की चारपाई पर और उसके नीचे केरोसिन छिड़क कर आग लगाई थी। घर में केरोसिन पिता ही किसी काम के लिए लाया था, उसे देखकर ही उसने पिता को जलाने की योजना बनाई थी। गौरतलब है कि सोमवार देर रात अजय नगर पार्ट-दो में किराये के मकान में रह रहे 55 वर्षीय मोहम्मद अलीम की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। उनकी हत्या करने का आरोप उनके 14 वर्षीय बेटे पर है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने से पहले पुलिस मंगलवार देर रात आरोपी को लेकर अजय नगर पार्ट-दो स्...