अमरोहा, सितम्बर 19 -- उझारी, संवाददाता। घर में कूमल काटकर चोरों ने 50 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण समेत ढाई लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। पीड़ित गृह स्वामी ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उझारी के मोहल्ला सलीम नगर निवासी गवचरन घर पर ही परचून की दुकान चलाता है। बुधवार रात रोज की तरह वह दुकान बंद कर अपने घर में परिवार के साथ सो गया। गुरुवार सुबह पांच बजे गवचरन की आंख खुली तो घर के अंदर उजाला देख हैरान रह गया। जब अंदर जाकर देखा तो चोरों ने घर की पिछली दीवार में कूमल कटा हुआ था। वहीं कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। गवचरन ने बताया चोर घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का पेंडल, दो सोने की तबीजिया व चांदी की एक पाजेब समेत लगभग ढाई लाख रुपये कीमत का सामा...