बदायूं, जून 28 -- कुंवरगांव, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी घर के अंदर चारपाई पर मृत मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत फंदा लगाने यानि हैंगिंग होना पाया गया है। गांव चर्चा है कि किशोरी की मौत के बाद उसे परिवार के लोग फरार हो गए। जिसकी वजह से लोग परिवार के लोगों ने शक की सुई थी। किशोरी गांव के ही युवक पिंकू से शादी करना चाहती थी। बीते दिनों दोनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज के लिए गए थे। लौटते समय किशोरी के ताऊ माखनलाल की सूचना पर बरेली जंक्शन पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था और थाने लाकर किशोरी को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजा गया था, जबकि युवक को जेल भेज दिया गया था। कोर्ट ने किशोरी की उम्र 17 साल ...