बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली के मुरवल गांव में घर में काम करने वाली युवती ने मालिकन की निगाह बचाकर लाखों के जेवर पार कर दिए। पुलिस ने नौकरानी व मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुरवल गांव निवासी उर्मिला सिंह पत्नी डॉ.सुरेंद्र सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसका पूरा परिवार उत्तरखंड के काशीपुर (ऊधमपुर नगर) में रहता है। अकेली होने के कारण उन्होंने यहां गांव के बद्री की बेटी एकता को कामकाज के लिए रख लिया। वह घर की चाबी आदि के बारे में सब कुछ जानती थी। मई माह में वह मां के निधन पर ग्वालियर चली गई। इसी बीच एकता व उसकी मां ने करीब दस लाख के गहने चुरा लिए। बताया कि एकता की शादी बबेरू में तय हुई थी, लेकिन दहेज न देने के कारण टूट गई थी। एकता ने होने वाली सास को चोरी किए गए जेवर दिए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच...