पटना, मई 20 -- घर में काम करने वाला नौकर आलमीरा से रुपए व डॉलर चोरी कर कोलकाता फरार हो गया। इसके बाद उसने चोरी के पैसे से दोस्तों के साथ ऐश मौज करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाला है। मामला संज्ञान में आने के बाद खाजेकला पुलिस घटना की जांच कर रही है। हजारी मोहल्ला की रहने वाली इंशा शहाब ने पुलिस को बताया कि नालंदा जिला के मिरदाद निवासी सैयद नजफ अहमद उर्फ अयान एक साल से उसके घर में नौकर के रुप में काम करता था। इसी क्रम में बिहारशरीफ के एक निजी विद्यालय के प्राचार्य को गोली मारने के आरोप में वह इस वर्ष के प्रारंभ में ही जेल गया था। जकल से छूटने के बाद वह हाल के दिनों में उसके घर आया और उनसे कहाकि एक दिन के लिए घर में रहने दीजिए। इसके बाद वह 10 मई की सुबह घर से निकल गया। उसके जाने के बाद किसी काम से उन्होंने आलमीरा खोला तो देखा कि आलमीरा में र...