एटा, जनवरी 30 -- घर में काम करते समय युवक को करंट लग गया। करंट लगने पर अचेत हो गया। परिवारीजन युवक को अचेत देख घबरा गए। आनन-फानन में क्लीनिक पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। कसबा अवागढ़ निवासी प्रेम सिंह (46) पुत्र किशनलाल की गल्ला की दुकान थी। बुधवार रात को गल्ला की दुकान पर बैठे थे और बिजली का तार लगा रहे थे। तार लगाते समय अचानक करंट लग गया। करंट लगने से नीचे गिर पड़े। घरवालें दुकान में पहुंचे और युवक को अचेत हालत में पड़ा देखा, जिन्हे देख घबरा गए। आनन-फानन में क्लीनिक लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसओ अवागढ़ कपिल कुमार नैन का...