हाथरस, मई 17 -- घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डसा, मौत - कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव महवा का मामला - परिजन किशोरी को उपचार के लिए अचेत हालत में लेकर आए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। घर में काम करते वक्त किशोरी को सांप ने डस लिया। जिसके कुछ देर बाद किशोरी अचेत हो गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव महवा निवासी 17 वर्षीय गीता कुमारी पुत्री करन सिंह शुक्रवार की सुबह कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान उसे घर में सांप ने डस लिया। इस बात की जानकारी किशोरी ने परिजनों को दी। यह सुनकर परिजन घबरा गए और फिर किशोरी को स्थानीय स्तर पर उपचार दिया गया, लेक...