लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- रविवार को गांव व थाना पढ़ुआ का एक युवक अपने गांव के पास शारदा पोषक नहर के पुल से पानी में कूद गया। उसकी घरवालों से कहासुनी होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर उसके घर में कोहराम मच गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस युवक की तलाश करवा रही है। पढ़ुआ थाने के पढ़ुआ गांव के बंशी गौतम के बीस वर्षीय बेटे प्रदीप की किसी बात पर परिवार के सदस्यों से रविवार दोपहर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह बिना किसी को कुछ बताए गुस्से में गांव के पूरब शारदा पोषक नहर पर बने पुल पर आ गया। इसके बाद पुल से नहर में छलांग लगा दी। वहां से निकले गांव के राहगीरों ने इसकी सूचना प्रदीप के घर और पढ़ुआ थाने पर दी। यह खबर पाकर उसके घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गांव के गोताखोरों की मदद से प्रदीप की तलाश शुरू कराई। एसओ विवेक उपाध्याय न...