एटा, जुलाई 3 -- अलग-अलग जगह घर में कहासुनी के दो लोगों ने फांसी लगा दी और दो लोगों ने जहर खा लिया। इन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है। थाना मिरहची के गांव जारथर निवासी प्रेमवती ने बुधवार शाम को गृहक्लेश में गुस्से में आकर फांसी लगा ली। सही समय पर घरवालों ने देख लिया और फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद ही कहीं बाहर दिखाने की कहते हुए मेडिकल कॉलेज से ले गए। निधौली कलां निवासी लेखराज ने गुरूवार सुबह खेत पर जाकर फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने देख लिया और फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। परिवारीजन कहीं और दिखाने के लिए ले गए है। थाना मलावन के गांव उमरायपुर निवासी अवनेश को परिवारीजन गुरूवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। घरवालों ने बताया कि युवक ने घर प...