हाजीपुर, जून 6 -- महुआ, एक संवाददाता। घर में करंट लगने से एक विवाहिता युवती की मौत हो गई। घटना गुरुवार की अपराह्न महुआ के हसनपुर ओस्ती पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 के परसौनिया में घटी। मृतिका करीब 25 वर्षीया सुमन देवी उक्त गांव निवासी महेश सिंह की पतोहू और सुजीत कुमार की पत्नी थी। बताया जा रहा है कि महिला घर में बिजली की स्विच देने गई थी। जिसमें शॉर्ट होने के कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि घर में टूटे तार गिरे होने के कारण उसमें स्पर्श हो जाने से करंट लग गई। हालांकि करंट लगने को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी। घटना पर लोजपा रा नेता श्रीकांत पासवान ने दुख जताया। वही घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पंचायत की मुखिया रेखा चौधरी भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मारपीट कर महिला को किया घायल महुआ। ...