सोनभद्र, मई 8 -- रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ऊंची कला गांव में बुधवार की रात घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को तियरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ऊंची कला गांव में बुधवार की रात अचानक से घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने लगा, जिससे घरों में लगाए गए बिजली उपकरण जलने लगे। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच 40 वर्षीय अवधेश पुत्र रामविलास अपने घर में मोबाइल चार्ज लगाया था। रात करीब नौ बजे अपना मोबाइल निकालने गया, जिससे वह हाईवोल्टेज करंट की चपेट आ गया और उसकी मौत हो गई। इसी तरह गांव के ही 45 वर्षीय बसंती पत्नी उमाशंकर और उसकी बेटी 18 वर्षीय अर्चना झुलस गई। परिजन आनन-आनन में दोनों घायलों को तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ...