नवादा, मई 27 -- हिसुआ, संसू थाना क्षेत्र के तुंगी गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जब एक शख्स ने गोतिया पक्ष के घर पर कट्टा व शराब रखकर फंसाने की साजिश रची। हालांकि पुलिस समय रहते उस शख्स की मंशा को भांप लिया और सूचना देने वाले शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। दरअसल, तुंगी गांव निवासी उमाकांत सिंह के पुत्र दीपक कुमार उर्फ कुंदन सिंह ने रविवार की रात पुलिस को सूचना दिया कि गांव से भोज खाकर घर लौट रहे थे। तभी गांव के ही सुनील सिंह व उसके पुत्र अभिषेक कुमार ने जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर पिस्टल तान दिया। तब किसी प्रकार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई धर्मवीर कुमार पुलिस बल के साथ गांव भेजा गया। एसआई दीपक के घर पहुंचे। ल...