नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि घर में बैठे-बैठे मूड चिड़चिड़ा सा हो जाता है, बिना कुछ किए ऐसा लगता है जैसे कितना कुछ कर लिए हो? घर में एक अजीब सी नेगेटिविटी और स्ट्रेस महसूस होता है? तो हो सकता है कि इसके पीछे आपके घर में आने वाली एक खास तरह की स्मेल जिम्मेदार हो। जी हां, आपने नोटिस किया होगा कि हम सभी के घरों में एक खास तरह स्मेल आती है। कभी कपड़ों की, सिंक में रखे बर्तनों की, बंद रूम से आने वाली स्मेल, सीलन की बदबू या कुछ और। डॉ पुलकित एक पोस्ट के जरिए बताते हैं कि घर में आने वाली एक तरह की स्मेल आपके ब्रेन पर सीधा असर डालती है। आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।मेंटल हेल्थ पर असर डालती है घर की स्मेल डॉ पुलकित कहते हैं कि अगर आपके घर से एक खास तरह की स्मेल आती रहती है, तो ये आपकी मेंटल हेल्थ पर नेगेटिव असर ...