नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- Chirag on Rohini-Tejaswi Clash: लालू यादव के परिवार में मचे घमासान और तेजस्वी, रोहिणी के बीच चल रहे झगड़े पर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भावुक और सुलझी हुई टिप्पणी की है। रोहिणी मसले पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारे राजनैतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझे। घर में एकता बनी रहती है तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के अपने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने के फैसल कर लिया है। शनिवार को रोहिणी ने ट्वीट कर अपना दर्द साझा किया। रविवार रात को वे दिल्ली निकल गईं। इस दौरान उन्होंन...