लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- लखीमपुर। बहराइच जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के गांव बरूहीपुरवा निवासी 25 वर्षीय बुद्धराम राजस्थान में छह माह से नौकरी रहा था। शनिवार को ही वह लखनऊ पहुंचा था। इसके बाद वह सुबह लखनऊ से वह लखीमपुर आ रहा था। यहां आकर उसे बस के जरिए बहराइच जाना था। लेकिन इस बीच हुए हादसे में बुद्धराम की मौत हो गई। घरवाले उसकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। पर वह नहीं गया, उसकी मौत की सूचना पहुंची। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं रहे थे। मृतक के भाई तीर्थराम ने बताया कि बुद्धराम के चार बच्चे हैं दो लड़के, दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। वहीं पत्नी शिवानी गर्भ से है। ऐसे में परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बुद्वराम छह भाइयों में छोटा था। एक भाई की मौत होली के समय हुई थी। अब चार भाई बचे हैं। लेकिन बुद्धराम की मौत...