कानपुर, जून 6 -- कानपुर, संवाददाता। अनवरगंज में एक व्यापारी ने घर में घुसने के नाम पर भतीजियों पर दस लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। बेघर हुए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। मो़ सफीरैन की तहरीर के अनुसार फूलवाली गली में उनका निजी मकान है। सालों से पटना में व्यापार करने के चलते दो-तीन माह में ही घर आते हैं। छह अप्रैल को घर आने पर भतीजी इशरत जहां और इफफत जहां ने रास्ता रोककर अंदर जाने नहीं दिया। विरोध पर गाली गलौज कर धमकी दी। आरोप है कि भतीजियों ने घर में अंदर जाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। जबकि किराएदार मो़ साकिब के कारखाने में भी जाकर दो लाख रुपये मांगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर तोड़फोड़ कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे के अनुसार दोनों भतीजियों के खिल...