गिरडीह, नवम्बर 21 -- राजधनवार। धनवार थाना के भलुटांड़ पंचायत अंतर्गत ग्राम करमाटांड़ में गुरुवार दिन करीब तीन बजे अब्बास मियां के घर में आग लग जाने से इन्वर्टर, बैटरी, धान, कपड़ा, बिचली, लकड़ी और कई घरेलू सामान जल गया। 60-70 हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान दो कमरों में रखे सारा सामान जल गये। भुक्तभोगी अब्बास अंसारी ने बताया कि दिन में लगभग साढ़े तीन बजे एक कमरे में रखी बिचाली से धुआं निकलने लगा। जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें निकलने लगी। हल्ला हुआ तो ग्रामीण जुटे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। तब तक आग दूसरे कमरे तक फैल गई। इसी बीच अग्नि शमन टीम को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में अग्नि शमन दमकल टीम आ गयी और आग पर काबू पा लिया गया। बताया कि इन दो कमरों में बिचाली के अलावा जलावन की लकड़ी, इन्वर्टर, बैटरी लगभग 40 मन धान...