हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 11 -- यूपी में मथुरा के कोसीकलां थाना अंतर्गत गांव हताना में मंगलवार देर रात तीन युवकों ने एक मकान में घुसकर आग लगा दी। जिससे एक महिला गंभीर रूप से जल गई। इस घटना में तीन आरोपी भी झुलसे हैं। महिला को गंभीर हालत में दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। झुलसे आरोपियों का भी वहीं इलाज चल रहा है। गांव हताना निवासी इन्द्रजीत ने बुधवार को थाना कोसीकलां में तहरीर दी कि मंगलवार शाम गांव निवासी नेपाल ने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। देर रात 03:40 बजे गौरव, योगेश तथा चरण सिंह निवासीगण गांव हताना कुल्हाड़ी लेकर घर में कूद आए। उस समय घर में उनकी मां जग्गी अकेली थीं और आंगन में सो रही थीं। तीन लोगों को घर में देखकर मां घर के अंदर भागीं और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों ने दरवाजा खुलवाने की...