अररिया, नवम्बर 26 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी सकलदेव यादव के घर को कुछ लोगों के द्वारा आग लगा देने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर सकलदेव यादव ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया है कि रविवार की संध्या हम अपने दुकान पर थे। मेरी पत्नी घर पर नहीं थी। इसी बीच मेरा घर में कुछ लोगों ने मिलकर घर में आग लगा दिया। जिससे मेरा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ हीं मेरी पुत्री रीना देवी के साथ बुरी तरह मारपीट किया है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...