गिरडीह, नवम्बर 8 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत बलगो पंचायत के ग्राम पिंडराबाद के किसान नकुल यादव पिता सेवक यादव के घर में देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया है। अधिकतर सामान जलकर राख हो गए। अचानक लगी आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर के अंदर रखा कपड़ा, चावल, अनाज, बिजली उपकरण, बर्तन, कागज और अन्य जरूरी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। परिवार के लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा सके। इस घटना में पीड़ित परिवार के नकुल यादव ने बताया कि उन्हें हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ हैं। अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंचा: ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन सेवा को दी गई, लेकिन गाड़ी समय पर गांव नहीं पहुंच पाया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने काफी मशक्कत और जोखिम उठा...