मुंगेर, दिसम्बर 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड के बहिरा पंचायत के मानपुर गांव में एक घर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी कमल पंडित के फूंस के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज से फैला कि घर के लोगों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़ा, बिछावन, बर्तन, रुपया, जरूरी सामान आदि आग की भेंट चढ़ गया। आग लगते ही घर के लोग आग बुझाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और मोटर पंप आदि से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। गांव के अन्य घर की तरफ तेजी से फ़ैल रहे आग की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण और पड़ोसी ने आसपास बंधा मवेशी और बकरियों सहित अपने घर के सामान को हटाने लगे। इधर आग ...