लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- मझगईं थाना क्षेत्र में खैरहना के बौधिया खुर्द गांव निवासी रामकुमार यादव के घर रात करीब तीन बजे अज्ञात वजह से आग लग गई। लपटें देख पड़ोसी जगमोहन ने शोर मचाकर रामकुमार और उसकी पत्नी को जगाते हुए घारी में बंधे पशुओं को निकालने की कोशिश की। वहां पहुंची दमकल की मदद से आग बुझ पाई। आग में दो भैंस, एक गाय और एक पड्डा बुरी तरह झुलस गए। जानवर बचाते हुए रामकुमार के हाथ भी झुलस गए। उसके घर रखा घरेलू सामान, अनाज, बिस्तर आदि राख हो गया। लेखपाल ने नुकसान का जायजा लिया। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...