नई दिल्ली, मई 2 -- घर बंद रहने की वजह से कई बार अजीब सी स्मेल आने लगती है। खासतौर पर एसी वाले रूम, जो पूरी तरह के एयर कंडीशन के लिए बने होते हैं। लेकिन घर में दिन भर एसी चलना तो इंपॉसिबल है। ऐसे में बंद कमरे में स्मेल आने लगती है। कमरे में आ रही किसी भी तरह की बदबू को दूर भगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी नेचुलर डियोडराइजर का काम करता है। जिससे आप ना केवल रूम के लिए बल्कि कार, पर्स और कई सारी चीजों से आने वाली बदबू को खत्म कर सकते हैं। जान लें कैसे बनाएं कॉफी से एयर फ्रेशनर।कॉफी से बनाएं एयर फ्रेशनर कॉफी पाउडर को किसी छोटे पॉट में रखें। साथ में दालचीनी की दो स्टिक और नारियल का तेल डाल दें। अब किसी सजावटी लैंप के ऊपर इस पॉट को रखें। या किसी सजावटी लाइट लैंप के ऊपर रखें। जिससे ये कॉफी पाउडर गर्म हो और ऑयल रिलीज हो। जिससे पूरे ...